Monday, November 14, 2011
मुनाफाखोरी के लिए सैनिकों का अपमान
Sunday, September 4, 2011
Wednesday, June 29, 2011
आज़ाद पुलिस की उड़ीसा यात्रा




![P300111_13.02_thumb[1] P300111_13.02_thumb[1]](file:///C:/Users/Padm/AppData/Local/Temp/WindowsLiveWriter393614076/supfiles9E050/P300111_13.02_thumb1_thumb1.jpg)

ब्रह्मपाल सिंह
संस्थापक आज़ाद पुलिस
बरात घर, विकलांग कालोनी
नन्द ग्राम गाज़ियाबाद
Monday, June 6, 2011
आज़ाद पुलिस की अगली मुहिम उड़ीसा में
गाज़ियाबाद में पुलिस और प्रशासन के भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपने संघर्ष के पश्चात पिछले महीने मुंबई में अपनी मुहिम से लौटने के बाद आज़ाद पुलिस ब्रह्मपाल ने अपने अभियान को आगे बढाते हुए उड़ीसा के पुरी शहर को अपना नया ठिकाना बनाया है. आज़ाद पुलिस ब्रह्मपाल ने पुरी में अपनी मुहिम को १०-०६-२०१११ से प्रारम्भ करने का निश्चय् किया है. यहाँ पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के साथ साथ आज़ाद पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति, अपने नियम कानूनों के प्रति उदासीन पुलिस वालों के चालान भी काटे जायेंगे और वहाँ के कमिश्नर को इनसे अवगत कराया जाएगा… इस सम्बन्ध में आज़ाद पुलिस ने पहले ही उड़ीसा सरकार, पुलिस विभाग और अन्य विभागों को पत्र लिख कर अवगत करा दिया है…
Sunday, May 22, 2011
पहले से थी तैयार मुंबई पुलिस…
आज़ाद पुलिस का मकसद पुलिस और प्रशासन में व्याप्त बुराइयों और अनियमितताओं को उजागर करना और सुधार के लिए जागरूक करना रहा है गाज़ियाबाद में पिछले दस सालों से इस मुहिम पर अपने रिक्शे सहित संघर्ष करते हुए ख़याल आया कि क्यों न देश के अन्य राज्यों और शहरों की पुलिस व्यवस्था के बारे में जाना जाय.
इस क्रम में पहला शहर मुंबई को चुना गया और मई में मुंबई जाने की मुहिम के लिए तमाम अधिकारियों सहित मुंबई सरकार तक को सूचित कर दिया गया था. २२ मई को मुंबई जाने की तिथि नियत थी लेकिन किसी अपरिहार्य कारणवश अपना वादा निभाने के लिए १७ मई को ही मुंबई जाकर अपने अभियान को अंजाम देना पड़ा.
१७ मई को अपने एक पड़ोसी और सहयोगी मनोज के साथ जनरल टिकट से मुंबई के लिए रवाना हुआ. ट्रेनों में जनरल डिब्बे का क्या हाल होता है वह केवल महसूस किया जा सकता है कह पाना कठिन है. फिर भी जाना था सो गए... सुबह ट्रेन से उतर कर मुंबई वी टी की भीड़ भाड़ और चकाचौंध देख कर शहर की तेज़ जिंदगी का एहसास हो गया. हल्का नाश्ता वाश्ता कर के हम कोलाबा पुलिस स्टेशन के लिए निकल पड़े. कोलाबा पुलिस स्टेशन में पहुँच कर जब अपना परिचय दिया और अपनी मुहिम के बारे में बताया तो पुलिस वालों ने बड़ी शालीनता और इज्ज़त से हमें बिठाया और बात की. हम अचंभित थे कि उत्तर प्रदेश की पुलिस होती तो शायद हमारा स्वागत झिडकियों और उपेक्षा से ही होता… लेकिन सब ने बड़े प्यार से बात की और बोले अगर आपको शहर में रहने खाने की व्यवस्था चाहिए तो पुलिस कमिश्नर आफिस जाना होगा.
हम वहाँ से विदा लेकर पुलिस कमिश्नर आफिस पहुँचे तो कामकाज शुरू नहीं हुआ था. संतरी ने बताया कि दस बजे आफिस खुलेगा. लेकिन तब तक हमें वहाँ बैठने दिया. आफिस खुलने पर हमें एक अधिकारी से मिलवाया गया जिसने बड़े अच्छे ढंग से बात की और हमें सुना. हमने कहा कि हम आपके शहर में अनियमित रूप से ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों के चालान काटेंगे. और आपको सूचित करेंगे. अधिकारी ने हमारी पूरी बात सुनी और पुलिस कमिश्नर से बात की… उनके निर्देशानुसार हमें हमारे मुंबई आने के सूचना पत्र पर कार्यालय की मुहर लगा दी और कहा कि आप पूरा शहर घूमिये.. अपना काम करिये.. कोई दिक्कत हो तो ये कागज़ दिखा देना.
वहीँ बाहर भीड़ लगी हुई थी… मीडिया की गाड़ियां अटी पड़ी थीं, कुछ मीडिया वालों ने हमसे बात तो की तो उन्होंने बोला अभी हम किसी और मुद्दे पर बिज़ी हैं, मुंबई के मशहूर डॉन दाउद के भाई पर हमला हुआ है. अभी हम आपकी मदद नहीं कर सकते. हमें बड़ा आश्चर्य हुआ. हम एक अच्छे काम के लिए आये थे और मीडिया डॉन के भाई पर हमला रिकार्ड कर रहा था.
हम शहर घुमते हुए समुद्र किनारे गेटवे आफ इण्डिया पहुँच गए. इसी बीच मुंबई के एक जानने वाले देव कुमार झा जी का फोन आया. उन्होंने काफी प्रयास किया कि हमारी मुहिम को मुंबई में लोग जानें. लेकिन सब के सब कहीं और बिज़ी थे.
हम शहर की सड़क दर सड़क टहलते रहे घूमते रहे. शहर में इतनी भीड़ इतनी ट्रैफिक होने के बावजूद जिस तरह से पूरा शहर अपनी गति से चल रहा था वो हमारे लिए अचंभित करने वाला था. पुलिस वाले कम ही दिख रहे थे. जो दिख रहे थे वो अच्छे से ड्रेस पहने हुए और टोपी लगाए हुए थे… ट्रैफिक पुलिस किनारे खड़ी थी और लोग लाल बत्ती देख कर आ जा रहे थे… ऐसे में हमें चालान काटने के लिए कोई अवसर नहीं मिल रहा था. ऐसा लग रहा था हमारे आने की पूर्व सूचना पर पुलिस वाले सचेत हो चुके थे.. गाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस जैसा बिंदास, दबंग और उजड्ड व्यवहार यहाँ नदारद देख कर हमारा मन मायूस हो रहा था… ये भी कोई पुलिस है ? इज्ज़त से बात करती है छिः … हमारे यू पी की पुलिस की हैसियत के आगे ये कुछ नहीं… मिनटों में पूरा का पूरा गाँव फूंक देंने वाले यूपी पुलिस के आगे तो ये कुछ भी नहीं थे... हमसे जितना घूमा गया हम घूमे, पुलिस वालों से मिले, उनकी ड्यूटी करने का ढंग देखा, लेकिन हमें बाहरी तौर पर कोई कमी नज़र नहीं आ रही थी… इसका मतलब बड़े छुपे रुस्तम थे… बड़े शातिर.., हमारे आने से पहले ही पूरी तरह से मुस्तैद और चुस्त हो चुके थे…
शाम तक घूमते घूमते हमें पता चल चुका था…हमारे पास कैमरा वगैरह नहीं था जिससे हम फोटो ले पाते लेकिन मुंबई की यादें आँखों में समेटते हुए हम शहर घूम रहे थे. ऐसा लगता था मुंबई पुलिस हमसे डर कर पहले से ही पूरी तरह तैयारी कर चुकी थी
समय कम होने के कारण हमें गाज़ियाबाद के लिए निकलना था. लेकिन हमारा मुंबई आने का वादा पूरा हो गया था. हमने जगह जगह अपनी मुहिम के बारे में बताते समझाते मुंबई वीटी आ गए जहाँ ट्रेन आने वाली थी.. जनरल डिब्बे की जगह पर आधा किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई थी.. हम भी लाइन में लग गए., पुलिस वाले खोजी कुत्ते को लेकर लाइन के हर व्यक्ति के पास से गुजार रहे थे, तभी ट्रेन आ गयी. हमने जैसे तैसे बोगी में घुसने में कामयाबी पाई …
हो सकता है मुंबई पुलिस में बहुत कमियाँ हों लेकिन यूपी पुलिस की तुलना में उनका व्यवहार और तरीका बेहद सुधरा हुआ और काफी बेहतर लगा…हमने मुंबई पहुँचने का वादा पूरा किया था और मुंबई पुलिस ने सुधरने का…. ट्रेन ने रेंगना शुरू किया था और मुंबई पुलिस चैन की साँस ले रही थी…
Sunday, April 17, 2011
मुंबई पुलिस सावधान …21-05-2011 को हो रही है आमद आज़ाद पुलिस की.
जैसा कि आज़ाद पुलिस का संघर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ़, पुलिस विभाग में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ़ और तिरंगे के अपमान के खिलाफ़ जैसे मुद्दों पर चलती रही है. इसी क्रम में आज़ाद पुलिस ने दिसंबर २०१० में गाज़ियाबाद और मुंबई के सभी वरिष्ठ अधिकारियों आदि को सूचित कर दिया था कि गाज़ियाबाद के बाद अब मुंबई जा कर पुलिस विभाग में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ पुलिस वालों का सांकेतिक चालान काट कर अपने संघर्ष को जारी रखेगा. इस विषय में सभी पुलिस अधिकारियों सहित मंत्रालयों और राष्ट्रपति तक को पहले ही सूचित किया जा चुका है… अपने पहले से तय योजना के तहत आज़ाद पुलिस मुंबई जाने को तैयार है. मुंबई पुलिस में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपने जागरण अभियान को लेकर आज़ाद पुलिस”ब्रह्मपाल" 19 मई 2011 को मुंबई के लिए रवाना होगा. इस इंटरनेट पर मौजूद सभी देशभक्तों, सम्माज सेवियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ विचारधारा रखने वाले सभी खास और आम इंसान से आज़ाद पुलिस की इस मुहिम में उसका साथ देने का आह्वान किया जाता है.
Wednesday, February 16, 2011
भ्रष्टाचार की लड़ाई मे नींव के पत्थर... सादर नमन
नींव के पत्थर ऐसे होते हैं जो किसी को भले न दिखें लेकिन उनपर पूरी शानदार इमारत खड़ी होती है। पिछली पोस्ट मे इस ब्लाग के द्वारा सभी देश के नागरिकों से अनुरोध किया गया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मे सक्रिय रूप से भागीदार बनें और भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, हम सादर धन्यवाद देना चाहते हैं कि मैनपुरी से श्री शिवम मिश्रा जी ने बड़ी लगन और समर्पण के साथ इस लड़ाई मे अपना योगदान दिया और सबसे पहले तमाम लोगों के हस्ताक्षर करवा कर ई-मेल से भेजा है... हम शिवम मिश्रा जी की इच्छाशक्ति, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हैं।
Sunday, February 13, 2011
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनयुद्ध - हस्ताक्षर अभियान 27-फरवरी 2011
भ्रष्टाचार के विरुद्ध पिछली बार दिल्ली के रामलीला मैदान मे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जुटे जन सैलाब को देख कर कुछ तो उम्मीद जागी कि जनता अब भ्रष्टाचार से उकता गयी है। बच्चों, महिलाओं, और बुज़ुर्गों सहित हजारों की भीड़ ने रामलीला मैदान से जंतरमंतर तक मार्च किया और कसम ली कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अब किसी निष्कर्ष पर जा कर खतम होगी। इसी संकल्प के तहत 27 फरवरी 2011 को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हजारों आम जन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षरित ज्ञापन देने की योजना है। यह आम आदमी से आह्वान है कि संलग्न फार्म को डाउन्लोड और प्रिंट करें और अधिक से अधिक लोग अपने हस्ताक्षर कर बाबा रामदेव के किसी क्लीनिक मे 26 फरवरी तक जमा करवा दें। अथवा हस्ताक्षरित फार्म को azadpolice@gmail.com पर स्कैन कर के मेल कर दें। आपकी आवाज़ 27तारीख को संसद और राष्ट्रपति भवन तक गूंजनी चाहिए ...
आपका ... आज़ाद पुलिस
Saturday, January 29, 2011
२६ जनवरी की कहानी… प्रशासन की मनमानी
अपने वादे के मुताबिक़ छब्बीस जनवरी को गाज़ियाबाद कलेक्ट्रेट पर तिरंगे की अस्मिता और इज्जत के प्रति लापरवाह प्रशासन के खिलाफ काला झण्डा ले कर जब मै पहुँचा तो मै अकेला था और वहाँ पन्द्रह बीस पुलिस वाले मौजूद थे. झंडारोहण का कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय पर न हो कर हरसाऊं पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया था इस लिए यहाँ न तो कोई मीडिया थी और न ही कोई आम जनता। मेरे पहुँचते ही दस पंद्रह पुलिस कर्मियों ने मुझे अकेला पा कर पकड़ लिया और हाथापाई करते हुए मेरा काला झण्डा छीन लिया। मैंने जो पत्र प्रशासन के लिए लिखे थे वह भी पुलिस वालों ने ले लिए और बताया की तुम्हारा झण्डा और पत्र आदि जमा कर दिये जाएँगे।
यद्यपि पकड़ने वाले पुलिस कर्मी तिरंगे को ले कर मेरे संघर्ष को उचित ठहरा रहे थे और बोले कि हम तो ड्यूटी से बंधे हुए हैं लेकिन हम भी तुम्हारी बात से इत्तेफाक करते हैं। पुलिस वालों ने मेरी बात को आगे बढ़ाने की भी बात की और अपना फोन नंबर आदि भी दिया।
आप को इस संबंध मे बताना चाहता हूँ कि मै पिछले तीन चार सालों से तिरंगा के नाम पर गुटखे का नाम बदलने के संबंध मे संघर्ष कर रहा हूँ मैंने इस संबंध मे हजारों पत्र प्रशासन को लिखे, धरने दिये, भूख हड़ताल की, लेकिन आज तक मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसी संबंध मे विरोध प्रदर्शन करते समय मुझे एस एस पी रघुवीर लाल (जो शायद रास्ट्रपति से सम्मानित हैं) ने मुझे अपने कार्यालय मे बुलाया था.... आधे घंटे की बहस के बावजूद मुझे धमकियाँ दीं और मुकदमा अपराध संख्या 371/2010 धारा 153 क भ0दँ0सं0व धारा 3 पी पी ए एक्ट के तहत मुझे जेल भेजा और मेरा रिक्शा भी जब्त कर लिया गया था । जिससे रात भर जेल मे रहने के बाद अगले दिन जमानत पर छूटा। जब कि मै हमेशा कोई कार्यवाही करने से एक महीने पहले सभी अधिकारियों को सूचित कर देता हूँ,।
कोर्ट मे आजतक मेरी फाइल नहीं खोली गयी है और न ही मेरा दोष सिद्ध करने की कोशिश की गयी है, प्रशासन की मनमानी से तिरंगे का अपमान निरंतर जारी है... और जारी है आज़ाद पुलिस का संघर्ष भी ...
भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान ... चलें दिल्ली
जागरूक नागरिकों और मित्रों 30 जनवरी 2011 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के सामने है, मिंटो रोड के पास। करीबी मेट्रो स्टेशन है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ,में अरविन्द केजरीवाल,किरन बेदी,अन्ना हजारे तथा देश के कई गणमान्य लोग और संस्था जो देश में भ्रष्टाचार को मिटाने तथा देश में बेहतर व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण पारदर्शिता के लिए संघर्षरत हैं के नेतृत्व में पैदल मार्च दोपहर एक बजे से है जंतर-मंतर तक.....ये पैदल मार्च इस देश में उच्च स्तर के भ्रष्टाचारियों को सजा देने के लिए एक सख्त कानून तथा जनता द्वारा तैयार एक प्रभावी लोकपाल को भी पास करवाने के लिए सरकार पर दवाब है.........ये उस जनयुद्ध की शुरुआत है जो इस देश में भ्रष्टाचारियों के ताकत को ख़त्म करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाप लड़ने वालों को हर हाल में सुरक्षा देने के लिए 30 जनवरी के बाद भी मजबूती से काम करेगा.....
ज्यादा जानकारी आपको इन ब्लॉग तथा फेसबुक पर मिल जायेगा.....
http://gantantradusrupaiyaekdin.blogspot.com/2011/01/30-2011.html
http://www.indiaagainstcorruption.org/
http://jantakireport.blogspot.com/2011/01/blog-post_23.html#comments
http://www.facebook.com/#!/profile.php?id=100000892500096
<http://www.facebook.com/#%21/profile.php?id=100000892500096>
http://www.facebook.com/home.php?sk=group_179806932034510&id=197872893561247#!/IndiACor<http://www.facebook.com/home.php?sk=group_179806932034510&id=197872893561247#%21/IndiACor>
Wednesday, January 26, 2011
२६ जनवरी को काला झण्डा
आज़ाद पुलिस ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को अपने प्रार्थनापत्र में तिरंगा गुटखे का नाम बदलने सम्बन्धी ज्ञापन दिया था और एक दिन की भूख हड़ताल भी की थी, तथा यह भी चेतावनी दी थी कि यदि तिरंगे का अपनान नहीं रोका गया तो छब्बीस जनवरी को कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को काला झण्डा दिखा कर प्रशासन के रवैये के प्रति अपना विरोध प्रकट करेगा. इसके बावज़ूद प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में कोई रूचि नहीं दिखाई गयी तो आज छब्बीस जनवरी को आज़ाद पुलिस ब्रह्मपाल काला झण्डा ले कर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँचे… इस से पहले कि वो अपना विरोध प्रकट करने जिलाधिकारी तक पहुँचते निहत्थे और अकेले ब्रह्मपाल को पुलिस वालों ने पकड़ लिया और काला झण्डा और उसके पत्र आदि जब्त कर लिए. इस तरह प्रशासन की शक्ति के आगे एक जज़्बा फिर बेबस नज़र आया.
Tuesday, January 11, 2011
तिरंगा गुटखे का नाम बदलने के लिए आजाद पुलिस का संघर्ष
तिरंगा गुटखा तिरंगे और भारत की अस्मिता का अपमान है - आज़ाद पुलिस
तिरंगा भारत की अस्मिता और स्वाधीनता का प्रतीक है. आज़ादी के काफी वर्षों बाद आम जनता को इस बात की स्वतंत्रता दी गयी है कि हर भारतीय नागरिक झंडे को फहरा सकता है. किन्तु इसके साथ यह शर्त है कि तिरंगे का किसी भी प्रकार अपमान न हो इसके लिए नियम पहले से ही तय किये गए हैं,... तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के भी नियम तय किये गए हैं जिसका संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार है -
- फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के तहत झंडे को कभी भी जमीन पर नहीं रखा जाएगा।
- उसे कभी पानी में नहीं डुबोया जाएगा और किसी भी तरह नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। यह नियम भारतीय संविधान के लिए भी लागू होता है।
- कानूनी जानकार डी. बी. गोस्वामी ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टु नैशनल ऑनर ऐक्ट-1971 की धारा-2 के मुताबिक, फ्लैग और संविधान की इन्सल्ट करनेवालों के खिलाफ सख्त कानून हैं।
- अगर कोई शख्स झंडे को किसी के आगे झुका देता हो, उसे कपड़ा बना देता हो, मूर्ति में लपेट देता हो या फिर किसी मृत व्यक्ति (शहीद हुए आर्म्ड फोर्सेज के जवानों के अलावा) के शव पर डालता हो, तो इसे तिरंगे की इन्सल्ट माना जाएगा।
- तिरंगे की यूनिफॉर्म बनाकर पहन लेना भी गलत है।
- अगर कोई शख्स कमर के नीचे तिरंगा बनाकर कोई कपड़ा पहनता हो तो यह भी तिरंगे का अपमान है।
- तिरंगे को अंडरगार्मेंट्स, रुमाल या कुशन आदि बनाकर भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
फहराने के नियम
- सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही तिरंगा फहराया जा सकता है।
- फ्लैग कोड में आम नागरिकों को सिर्फ स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने की छूट थी लेकिन 26 जनवरी 2002 को सरकार ने इंडियन फ्लैग कोड में संशोधन किया और कहा कि कोई भी नागरिक किसी भी दिन झंडा फहरा सकता है, लेकिन वह फ्लैग कोड का पालन करेगा।
- 2001 में इंडस्ट्रियलिस्ट नवीन जिंदल ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि नागरिकों को आम दिनों में भी झंडा फहराने का अधिकार मिलना चाहिए। कोर्ट ने नवीन के पक्ष में ऑर्डर दिया और सरकार से कहा कि वह इस मामले को देखे। केंद्र सरकार ने 26 जनवरी 2002 को झंडा फहराने के नियमों में बदलाव किया और इस तरह हर नागरिक को किसी भी दिन झंडा फहराने की इजाजत मिल गई।
राष्ट्रगान के भी हैं नियम
- राष्ट्रगान को तोड़-मरोड़कर नहीं गाया जा सकता।
- अगर कोई शख्स राष्ट्रगान गाने से रोके या किसी ग्रुप को राष्ट्रगान गाने के दौरान डिस्टर्ब करे तो उसके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टु नैशनल ऑनर ऐक्ट-1971 की धारा-3 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
- ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन साल की कैद का प्रावधान है।
- प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टु नैशनल ऑनर ऐक्ट-1971 का दोबारा उल्लंघन करने का अगर कोई दोषी पाया जाए तो उसे कम-से-कम एक साल कैद की सजा का प्रावधान है।
-- Mahatma Gandhi's quote on our Indian flag