Saturday, January 29, 2011

भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान ... चलें दिल्ली

भ्रष्टाचार के खिलाप एक गैर राजनीतिक जनयुद्ध में भाग लेने का आमंत्रण.......
इसमें भाग लेना आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना आप अपने बच्चों और परिवार की रक्षा में भाग लेते हैं.....क्योकि शर्मनाक स्तर का भ्रष्टाचार अब एक राष्ट्रिय आपदा बन चुका है जिसे देश व्यापी जनयुद्ध से ही ख़त्म किया जा सकता है........
जागरूक नागरिकों और मित्रों  30 जनवरी 2011 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के सामने है, मिंटो रोड के पास। करीबी मेट्रो स्टेशन है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ,में अरविन्द केजरीवाल,किरन बेदी,अन्ना हजारे तथा देश के कई गणमान्य लोग और संस्था जो देश में भ्रष्टाचार को मिटाने तथा देश में बेहतर व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण पारदर्शिता के लिए संघर्षरत हैं के नेतृत्व में पैदल मार्च दोपहर एक बजे से है जंतर-मंतर तक.....ये पैदल मार्च इस देश में उच्च स्तर के भ्रष्टाचारियों को सजा देने के लिए एक सख्त कानून तथा जनता द्वारा तैयार एक प्रभावी लोकपाल को भी पास करवाने के लिए सरकार पर दवाब है.........ये उस जनयुद्ध की शुरुआत है जो इस देश में भ्रष्टाचारियों के ताकत को ख़त्म करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाप लड़ने वालों को हर हाल में सुरक्षा देने के लिए 30 जनवरी के बाद भी मजबूती से काम करेगा.....
अतः आप लोगों से आग्रह और निवेदन है की आप लोग अपना कीमती समय निकालकर इस जनयुद्ध तथा पैदल मार्च में जरूर भाग लें तथा रामलीला मैदान में 12 से 12 .30 तक जरूर पहुँच जायें....पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था दिल्ली के ट्राफिक पुलिस तथा स्वयं सेवकों द्वारा है.....लेकिन फिर भी आप लोग सार्वजनिक यातायात के साधन जैसे बस,मेट्रो इत्यादि का ही प्रयोग करें तो बेहतर होगा......ये जनयुद्ध सिर्फ एक अरविन्द केजरीवाल या किरण बेदी का नहीं बल्कि आप सबका है तथा आप सब इसके आयोजक,प्रायोजक तथा योद्धा हैं.......इसे आप अपना युद्ध समझिये सत्य,न्याय और ईमानदारी की रक्षा के लिए.....आप अपना या अपने संस्था का पोस्टर और बेनर भी इसमें लेकर आ सकते हैं तथा इस आयोजन की खबर अपने ब्लॉग पर भी लिख सकते हैं......
आशा है आप लोग अपने दोस्तों,सहयोगियों तथा समस्त परिवार के साथ इस महायुद्ध में तन,मन से जरूर भाग लेंगे......अगर हो सके तो इ .मेल  के जवाब में  आने की सूचना की पुष्टि भी कर दें....
azadpolice@gmail.com


ज्यादा जानकारी आपको इन ब्लॉग तथा फेसबुक पर मिल जायेगा.....
http://gantantradusrupaiyaekdin.blogspot.com/2011/01/30-2011.html
http://www.indiaagainstcorruption.org/
http://jantakireport.blogspot.com/2011/01/blog-post_23.html#comments
http://www.facebook.com/#!/profile.php?id=100000892500096
<http://www.facebook.com/#%21/profile.php?id=100000892500096>
http://www.facebook.com/home.php?sk=group_179806932034510&id=197872893561247#!/IndiACor<http://www.facebook.com/home.php?sk=group_179806932034510&id=197872893561247#%21/IndiACor>

0 comments:

Post a Comment

एक तिनका जो डूबते देश को बचाने में लगा है... क्या आप साथ हैं?