Wednesday, February 16, 2011

भ्रष्टाचार की लड़ाई मे नींव के पत्थर... सादर नमन

नींव के पत्थर ऐसे होते हैं जो किसी को भले न दिखें लेकिन उनपर पूरी शानदार इमारत खड़ी होती है। पिछली पोस्ट मे इस ब्लाग के द्वारा सभी देश के नागरिकों से अनुरोध किया गया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मे सक्रिय रूप से भागीदार बनें और भ्रष्टाचार के खिलाफ  हस्ताक्षर अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, हम सादर धन्यवाद देना चाहते हैं कि मैनपुरी से श्री शिवम मिश्रा जी ने बड़ी लगन और समर्पण के साथ इस लड़ाई मे अपना योगदान दिया और सबसे पहले तमाम लोगों के हस्ताक्षर करवा कर ई-मेल से भेजा है... हम शिवम मिश्रा जी की इच्छाशक्ति, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हैं।

Fullscreen capture 16-Feb-11 45033 PM.bmpFullscreen capture 16-Feb-11 45041 PM.bmpFullscreen capture 16-Feb-11 45039 PM.bmp

Sunday, February 13, 2011

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनयुद्ध - हस्ताक्षर अभियान 27-फरवरी 2011

 

P300111_13.02

भ्रष्टाचार के विरुद्ध पिछली बार दिल्ली के रामलीला मैदान मे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जुटे जन सैलाब को देख कर कुछ तो उम्मीद जागी कि जनता अब भ्रष्टाचार से उकता गयी है। बच्चों, महिलाओं, और बुज़ुर्गों सहित हजारों की भीड़ ने रामलीला मैदान से जंतरमंतर तक मार्च किया और कसम ली कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अब किसी निष्कर्ष पर जा कर खतम होगी। इसी संकल्प के तहत 27 फरवरी 2011 को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हजारों आम जन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षरित ज्ञापन देने की योजना है। यह आम आदमी से आह्वान है कि  संलग्न फार्म को डाउन्लोड और प्रिंट करें और अधिक से अधिक लोग अपने हस्ताक्षर कर बाबा रामदेव के किसी क्लीनिक मे 26 फरवरी तक जमा करवा दें। अथवा हस्ताक्षरित फार्म को azadpolice@gmail.com पर स्कैन कर के मेल कर दें। आपकी आवाज़ 27तारीख को संसद और राष्ट्रपति भवन तक गूंजनी चाहिए ...

आपका ... आज़ाद पुलिस

Top.bmp