Sunday, February 13, 2011

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनयुद्ध - हस्ताक्षर अभियान 27-फरवरी 2011

 

P300111_13.02

भ्रष्टाचार के विरुद्ध पिछली बार दिल्ली के रामलीला मैदान मे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जुटे जन सैलाब को देख कर कुछ तो उम्मीद जागी कि जनता अब भ्रष्टाचार से उकता गयी है। बच्चों, महिलाओं, और बुज़ुर्गों सहित हजारों की भीड़ ने रामलीला मैदान से जंतरमंतर तक मार्च किया और कसम ली कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अब किसी निष्कर्ष पर जा कर खतम होगी। इसी संकल्प के तहत 27 फरवरी 2011 को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हजारों आम जन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षरित ज्ञापन देने की योजना है। यह आम आदमी से आह्वान है कि  संलग्न फार्म को डाउन्लोड और प्रिंट करें और अधिक से अधिक लोग अपने हस्ताक्षर कर बाबा रामदेव के किसी क्लीनिक मे 26 फरवरी तक जमा करवा दें। अथवा हस्ताक्षरित फार्म को azadpolice@gmail.com पर स्कैन कर के मेल कर दें। आपकी आवाज़ 27तारीख को संसद और राष्ट्रपति भवन तक गूंजनी चाहिए ...

आपका ... आज़ाद पुलिस

Top.bmp

3 comments:

रवीन्द्र प्रभात said...

यह निश्चित रूप से एक बड़ी पहल है !

Shah Nawaz said...

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनयुद्ध छेड़ना ही होगा... लगता तो यही है... कि अब पानी सर से गुज़र चुका है... बेहतरीन प्रयास!

फ्रेंकलिन निगम said...

brahampal ji mera naam franklin hai mein ek website chala raha hu corruption par...akela hu aur jan 2011 ko is website ko shuru kiya hai...agar aapke paas corruption ki koi bhi khabar ho to mere sath share kare milkar kaam karenge...www.corruptionwatch.co.in
09999629917 delhi

Post a Comment

एक तिनका जो डूबते देश को बचाने में लगा है... क्या आप साथ हैं?