आपने पिछली पोस्ट में पढ़ा कि आज़ाद पुलिस की विचारधारा क्या है. अपने मामूली इंसान से आज़ाद पुलिस बनने तक की कहानी बताने के लिए मुझे कई पोस्टें चाहिए, आप आजाद पुलिस के बारे में संक्षिप्त विवरण इन जगहों पर पढ़ सकते हैं
पिछलेलगभग दस सालों में गाज़ियाबाद के समाचार पत्र आज़ाद पुलिस के बारे में यदा कदा छापते रहे हैं लेकिन पिछले दिनों भाई पद्म सिंह जी का मिलना मेरे लिए दुनिया से जुड़ने का नया दरवाज़ा खोल गया. उन्होंने मेरी कहानी इंटरनेट पर जब से डाली मेरी बात अब एक शहर तक सीमित न होकर पूरी दुनिया तक पहुंची है. आज़ाद पुलिस की कहानी पढ़ने के बाद कई महानुभावों ने फोन कर के उत्साहवर्धन किया . जय कुमार झा जी स्वयं मिलने आये और आजाद्पुलिस के ईमानदार प्रयासों को देखा परखा तथा प्रशस्तिपत्र सहित पाँच सौ रूपये से उत्साहवर्धन किया. आज़ाद पुलिस की ये बेबसाईट भी इन्हीं मित्रों के सहयोग से बनवाई है.
आज़ाद पुलिस का संघर्ष पुलिस और प्रशासन की सीधे सादे लोगों पर हो रहे अत्याचार शोषण और भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलती रहेगी. साथ ही अन्य सामाजिक सरोकार के मुद्दे इस मंच से उठाए जाते रहेंगे. इसमें मेरे साथ मेरे अन्य सहयोगियों द्वारा लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है. इसी सम्बन्ध में पुलिस की लापरवाही, भ्रष्टाचार के विरूद्ध तथा पुलिस व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक ध्यानाकर्षण हेतु आजाद्पुलिस २१ मई २०११ को अपने रिक्शे सहित मुंबई जाकर मुंबई पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार और मौलिक कमियों को उजागर करने का प्रयास करेगी. इस सम्बन्ध में मुंबई पुलिस की कमियों को उजागर करना, पुलिस द्वारा सुरक्षा आदि के बारे में की जा रही लापरवाही को सामने लाना और लापरवाह पुलिसकर्मियों का चालान करना आदि शामिल है.
मुंबई में रहने वाले सभी नागरिकों, मित्रों और अधिकारियों से अपील है कि वे आज़ाद पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग बनाए रखें.
आजाद्पुलिस से संपर्क करें - azadpolice@gmail.com